Uncategorized

मेरा वार्ड स्वच्छतम वार्ड व सफाई मित्रों के प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियां हुई संचालित

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022-23

विभिन्न वार्डो में स्वतंत्रता सेनानी सम्मान  
भोपाल । स्वच्छ सर्वेक्षण-2022-23 के तहत नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, एक योगदान थीम पर वार्ड क्र. 20 के अंतर्गत आजाद मार्केट स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा व आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता के साथ ही अमर शहीदों की स्मृति को सम्मान देने हेतु स्वच्छता बनाये रखने की शपथ भी दिलाई गई।
  इसके अतिरिक्त जोन क्रमांक 06 के अंतर्गत वार्ड 51 में शासकीय सम्राट अशोक माध्यमिक शाला बाबा नगर में बच्चों एवं शिक्षको के साथ स्वच्छता संवाद किया और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, गीला सूखा कचरा सहित 06 प्रकार के कचरों को पृथक-पृथक रखने के संबंध में समझाईश दी गई। इसी प्रकार जोन क्रमांक 04 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक में 18 के हमीदिया रोड व नवबहार सब्जी मंडी, जोन क्रमांक 19 के वार्ड क्रमांक 81 बैरागढ़ चिचली जोन क्रमांक 10 के वार्ड क्रमांक 42 व जोन क्रमांक 18 के वार्ड क्रमांक 80 एवं 83 में मेरा वार्ड स्वच्छतम वार्ड के तहत रहवासियों, व्यवसाइयों, होटल/रेस्टोरेंट संचालकों आदि को पालीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने व अलग-अलग ही निगम कर्मियों को देने तथा रहवासी परिसरो में कम्पोष्ट बनाने हेतु यूनिट बनाने की समझाईश दी और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। 
 स्वच्छता गतिविधियों के तहत जोन क्रमांक 02 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21, जोन क्रमांक 04 के वार्ड क्रमांक 16 व 18, जोन क्रमांक 10 के वार्ड क्रमांक 45 व वार्ड क्रमांक 49 तथा जोन क्रमांक 19 के वार्ड क्रमांक 81 में सफाई मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें 06 डस्टबिनों व उनमें एकत्र किये जाने वाले कचरे के प्रकारों की जानकारी दी गई और अपने वार्ड क्षेत्रों में और अधिक बेहतर ढंग से सफाई कार्य करने, कार्य के दौरान सुरक्षा किट का उपयोग करने आदि की समझाईश भी दी गई।

Related Articles