Uncategorized

राजनी‎ति में आये अ‎‎‎भिनेता विजय बनेंगे नायक या खलनायक

मुंबई । तमिलनाडु की सियायत में सितारों की इंट्री का लंबा इतिहास रहा है। अब तमिल अभिनेता विजय ने भी अपनी पार्टी बनाकर राजनीति में आने का फैसला कर ‎लिया है। सुपरस्टार की छवि रखने वाले विजय को नई पारी में जीत मिलेगी, वे नायक बनकर उभरेंगे या फिर मौजूदा दलों के लिए बाधा बनकर उभरेंगे, यह तो समय ही तय करेगा।

यहां बतलाते चलें कि सुपरस्टार विजय ने राजनीतिक पार्टी तो बना ली है, लेकिन वो साल 2024 के आम चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे। वैसे आम चुनाव से पहले विजय ने पार्टी का ऐलान करके राज्य की राजनीति को ताजा हवा का झोंका तो दे ही दिया है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने साफ किया है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं बल्कि 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। तमिलनाडु की राजनीति में सितारों की बात करें तो एमजीआर, के करुणानिधि और जयललिता ने लगभग 50 वर्षों तक राज्य की राजनीति पर हुक्म चलाया। अभी भी करुणानिधि द्वारा बनाई गई डीएमके सत्ता में है। एम के स्टालिन राज्य के सीएम हैं। उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जा रहा है।
बता दें ‎कि एक्टर विजय ने ऐसे वक्त पर पार्टी बनाई है राज्य में डीएमके सत्ता में है और एआईएडीएमके खेमों में बंटी हुई है। अभिनय से राजनीति में आए विजयकांत का निधन हो चुका है। रजनीकांत स्वास्थ्य कारणों से अब राजनीति में सक्रिय नहीं है, तो वहीं केंद्र की सत्ता का काबिज बीजेपी राज्य में पूर्व आईपीएस अधिकारी के अन्नामलाई को मोर्चे पर लगाकर राज्य में अपनी पैठ बनाने में जुटी है। हालां‎कि अभिनेता विजय की पार्टी को लेकर चर्चा यह भी हो रही है कि 2026 को चुनावों में लड़ाई युवा और नए चेहरों के बीच ही होगी। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक यही कह रहे हैं कि विजय राजनीति में किसके लिए नायक और किसके लिए खलनायक बनते हैं यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles