Uncategorized
अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी राहुल मिठास में थाना बिछवा का किया निरीक्षण
प्रत्येक कार्य दिवस में वूथो का निरीक्षण करेंगे सभी पुलिस कर्मचारी।
अनुशासन और जनता की सेवा पुलिस का मुख्य कर्तव्य-राहुल मिठास अपर पुलिस अधीक्षक।।
मैनपुरी । बिछवा अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी राहुल मिठास ने थाना बिछवा में पहुंचकर अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। साथ ही लंबित विवेचना को निपटने के साथ ही शस्त्रों की सफाई के लिए निर्देश दिए। एक दिन निश्चित कर कर सफाई अभियान चलाने के लिए भी निर्देश किया।
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी राहुल मिठास ने थाना बिछवा पहुंचकर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने माल निस्तारण पर व थाने के रखरखाव पर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही उन्होंने आगंतुक कक्ष व विवेचना कक्ष में जाकर भी निरीक्षण किया साथ ही जो कक्ष जिस उद्देश्य के लिए बना है उसमें वही कार्य संपन्न कराया जाए इसके लिए भी निर्देश दिए।
उन्होंने रजिस्टरों को कंप्लीट अपडेट करने के साथ त्रिनेत्र अभियान के तहत कैमरो के बारे में भी जानकारी की साथ ही अधिक से अधिक कैमरे अपडेट हो सके ऑनलाइन उनके लिए भी निर्देश दिए। चुनाव को देखते हुए प्रत्येक कार्य दिवस में अधिक से अधिक वूथो का निरीक्षण। साथी संवेदन व अति संवेदनशील वूथो का पुनः परीक्षण। साथ ही चुनाव मैं अराजकता फैलाने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए भी चर्चा की। आए हुए फरियादी व ग्रामीणों से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का अनुशासन में रहना साथ ही जनता के प्रति मधुर व्यवहार रखना और जनता की सेवा करना पुलिस का कर्तव्य बनता है। जनता के सहयोग से पुलिस समय रहते अपराधों पर अंकुश लगा सकती है। साथ ही उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के साथ एंटी रोमियो जागृति अभियान के बारे में भी जानकारी हासिल की।
थाने में अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही विवेचना में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी दिए। असलाहो की साफ सफाई पर नाराजगी जाहिर की साथ ही कहा कि एक दिन निश्चित करके फसलों की सफाई अभियान को चलाया जाए। साथ ही एक्सपायरी डेट जिन आशू गैस गोला की हो चुकी है उन्हें बदलवाने के निर्देश दिए। व्यापारियों की सुरक्षा बैंकों की सुरक्षा के साथ यातायात की भी व्यवस्था सुगम रहे इसके लिए भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी उप निरीक्षक राकेश शर्मा वीरेंद्र सिंह दिलीप गुप्ता विजेंद्र हेड मौर्य महेश सिंह के साथ डाक मुंशी संतोष मुख्तियार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।