Uncategorized
लाइंस क्लब स्थित वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई
भोपाल। विधानसभा क्षेत्र -152 भोपाल दक्षिण पश्चिम में सोमवार को लाइंस क्लब स्थित वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई तथा कलाकारों द्वारा गायन के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
लायंस सीनियर सिटीजन होम चुना भट्टी भोपाल में सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सीनियर सिटीजन के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम भोपाल अर्चना शर्मा अपनी टीम के साथ आई तथा सीनियर सिटीजन के साथ – साथ सभी उपस्थितजनों को अपने वोट का महत्व समझाया। तथा सभी को 100 प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया और मंडली द्वारा भजन और लोक गायन द्वारा अधिकतम मतदान का आव्हान किया ।
इस अवसर पर लायंस क्लब की ओर से लायन श्री सुहेल खान, लायन रवि सेठी, लायन श्रीमति शीला तिवारी, लायन आर एस तिवारी एवं अन्य रहवासी उपस्थित रहे।