Uncategorized

“स्वच्छता का कर्म अपनाओं, इसको अपना धर्म बनाओ।।”

भोपाल । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “शहीद दिवस (पखवाड़ा) स्मरण श्रृंखला में स्वच्छता कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान” के अन्तर्गत “स्वच्छता ही सेवा” थीम पर रा.से.यो स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय की सभी छात्राओं को स्वच्छता हेतु प्रेरित करना था । इसके अन्तर्गत स्वच्छता के नारे जैसे- “गन्दगी दूर भगाना हैं, स्वच्छता को अपनाना है ” , काम न चलता बातों से,काम करो दोनों हाथों से ” लगाते हुए स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई की गई।जिससे छात्राओं को जागरुक किया जा सके।

*कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजुला विश्वास के साथ स्वच्छता एंबेसडर स्नेहा मिश्रा, खुशबु जासल और दिव्या प्रजापति , वरिष्ठ स्वयंसेवक रितु राजा, सुहासिनी गायकवाड़ और सुरुचि गौर एवम अन्य स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया । जिसमे 25 स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दी।

Related Articles