Uncategorized

मिलावटी मावा और सुपाड़ी को खंती में किया डंप

भोपाल । खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा 1 नवम्बर को जुमेराती स्थित मे. संतोष कुमार जैन और नेमा सुपाड़ी ट्रेडर्स से जप्त किये गये कटी सुपाड़ी और पाम बीज की कुल मात्रा 3800kg तथा 27 अक्टूबर को भोपाल स्टेशन से जप्त किये गये 23 डलिया (920kg) लावारिस मावा को आदमपुर खंती में नगर निगम अमले की सहायता से विनष्ट किया गया ।

कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देशानुसार किये गये निरीक्षण में जुमेराती स्थित उपरोक्त दो दुकानों में पाम बीजों को काटकर सुपाड़ी में मिलाये जाने पर नमूने लिये गये थे ।कार्यवाही के दौरान लिए गये नमूने अवमानक प्राप्त होने के उपरांत अभिहित अधिकारी देवेन्द्र वर्मा के द्वारा जप्तशुदा कटी सुपाड़ी और पाम बीजों को सम्पूर्ण मात्रा को विनष्ट कराने संबंधी आदेश जारी किया गया था ।

Related Articles