Uncategorized
डंकी’ और ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग शुरु
डंकी’ 21 और ‘सालार’ 22 दिसंबर को होगी रिलीज
मुंबई । बालीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर और प्रभास की फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। ऐसे में इनके बीच जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिलने वाली है। क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। विदेशों के बाद अब इंडिया में भी इनकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। भारत में ‘डंकी’ और ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग 16 दिसंबर को शुरू हुई है। इसके शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में प्रभास की ‘सालार’ से पीछे है। एडवांस बुकिंग में ‘डंकी’ थोड़ी सुस्त पड़ती नजर आ रही है। ‘पठान’ और ‘जवान’ की हिट के बाद ‘डंकी’ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।
शुरुआती आंकड़ों में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म के लिए केवल 3 हजार टिकट ही बिके हैं। इसके साथ ही अगर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ की बात की जाए तो भारत में इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी केवल साउथ की भाषाओं में ही एडवांस बुकिंग चल रही है। हिंदी में अभी बुकिंग्स को ओपन नहीं किया गया है। भले ही अभी हिंदी में ओपनिंग बाकी है, लेकिन साउथ में ही फिल्म अच्छा खासा प्रदर्शन रिलीज से पहले ही कर रही है। ‘सालार’ की ‘डंकी’ से ज्यादा टिकटें बिकी हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो तेलुगु, मलयालम और तमिल में इसके 22 हजार से ज्यादा टिकटें बुक हो चुकी हैं। इसके 50 लाख तक के टिकट बिक चुके हैं। तेलुगु में फिल्म की सबसे ज्यादा टिकटें 17 हजार बिकी हैं। अब अगर बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के हाल के बारे में बात की जाए तो आपको बता दें कि साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है।
उनकी दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ हिट रही थी। दोनों फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब उनकी ‘डंकी’ से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। वहीं, प्रभास के लिए 2023 कुछ खास नहीं रहा है। उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ फ्लॉप साबित हुई थी। अब ‘सालार’ से सभी को काफी उम्मीदे हैं। दोनों स्टार्स की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। किंग खान एक्शन के बाद अब रोमांटिक किरदार में नजर आने वाले हैं। इसमें उन्हें देखने के लिए फैंस बेताब हैं। वहीं, प्रभास की साउथ के साथ हिंदी में भी फैन फॉलोइंग है। उनको लेकर भी लोगों में अच्छी खासी एक्साइटमेंट है।