Uncategorized

सेमीफाइनल में करारी हार से हताश नजर आये अफगानिस्तान के कप्तान राशिद

त्रिनिदाद । आईसीसी टी20 विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचकर सबको हैरान करने वाली अफगानिस्तान की टीम जिस प्रकार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में बिखरी है उससे सभी हैरान हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को सुपर 8 में हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह से ढ़ह गयी। उसे दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा सेमीफाइनल में 9 विकेट से हरा दिया। इस हार ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ ही प्रशंसक भी निराश हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी हार ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को हताश कर दिया। सेमीफाइनल समाप्त होते ही अफगानिस्तान के खिलाड़ी मायूस नजर आये। कप्तान राशिद खान समझ ही नहीं पाये कि मैच कब हाथ से निकल गया।
सेमीफाइनल में हारने के बाद भी अफगानी खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया। उन्होंने टीम का समर्थन करने स्टेडियम पहुंचे प्रशंसकों का आभार भी जताया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर उसकी टीम अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी।
वहीं शुरुआती ग्रुप मैचों में अफगानिस्तान की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही थी। उसने ग्रुप राउंड में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराया था। फिर सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की। इसके बाद अपने से कहीं बेहतर रैंकिंग वाली बांग्लादेश को हराया।

Related Articles