Uncategorized

अफगानिस्तान टीम ने अच्छे अच्छो का किया खेल खराब

टी-20 वर्ल्ड कप में मजबूत टीम के तौर देखा जा रहा
नई दिल्ली,। अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट जगत में दिन ब दिन एक मजबूत टीम के रुप में उभर रही है। अफगान टीम ने पिछले कुछ सालों से खास तौर से वनडे और टी20 फॉर्मेट में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान को एक मजबूत टीम रूप में देखा जा रहा है जो बड़ी-बड़ी टीमों को टक्कर दे सकती है। ऐसा अफगान टीम ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के साथ किया भी था। अफगानिस्तान पांच खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप में बड़ी-बड़ी टीमों का खेल बिगाड़ सकते हैं।
दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनर्स में एक राशिद खान अपनी टीम के लिए टी20 विश्व कप में कुछ नया कारनामा कर सकते हैं। राशिद ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल रखा है जो आज तक उनकी फिरकी को समझ नहीं पा रहे हैं। खास तौर से टी20 फॉर्मेट में उनका कोई जवाब नहीं है। इस फॉर्मेट में 85 टी20 मैच में 138 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
अफगानिस्तान टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी टी20 विश्व कप में अपनी तूफानी बैटिंग के साथ गेंदबाजी में धमाल मचा सकते हैं। बेहतरीन फिरकी गेंदबाजी के साथ नबी ने बल्लेबाजी में भी खूब धूम मचाई है। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 121 मुकाबलों में 6 फिफ्टी के साथ 2109 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 93 विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को कम नहीं आंका जा सकता। नई गेंद से गुरबाज बहुत ही विस्फोट अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। हाल ही में आईपीएल फाइनल में भी गुरबाज ने केकेआर के लिए बेहतरीन खेला था। टी20 फॉर्मेट में गुरबाज ने 55 मैचों में 1376 रन बनाए हैं।
वहीं टीम के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई अपनी तेज गेंदबाजी से बड़ी बड़ी टीमों का खेल खराब कर सकते हैं। उमरजई अब तक 36 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे और उन्होंने 7 मैचों में 4 विकेट लिए थे। नई गेंद से अजमतुल्लाह उमरजई बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।
अफगानिस्तान टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद ने हाल ही में आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। नूर को गुजरात के लिए 10 मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए थे। वहीं नूर ने अफगानिस्तान की तरफ से खेलते हुए 7 मैचों में 6 विकेट झटके थे। ऐसे में टी20 विश्व कप में भी नूर अपनी टीम के लिए उलट फेर कर सकते हैं।

Related Articles