Uncategorized

ईडी के एक्शन से डरे सोरेन ने आज बुलाई विधायक दल की बैठक

पत्नी को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं

रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। 3 जनवरी 2024 को 04.30 बजे मुख्यमंत्री आवास (पुराना) के सभागार में यह मीटिंग होगी। माना जा रहा है कि बुधवार को सीएम सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंप सकते हैं।
दरअसल, सीएम सोरेन पर भूमि घोटाला मामले में ईडी शिकंजा और ज्यादा कसने के संकेत मिले हैं। यही वजह है कि उन्होंने विधायक दल की बैठक एक दिन बाद यानी कल बुलाई है। इस बीच गिरिडीह के गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक दल की बैठक में सहमति बनी तब सोरेन अपनी पत्नी को कल्पना सोरेन को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
दूसरी ओर झारखंड में जारी सियासी चर्चाओं के बीच बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार पर निशाने पर लेकर लिखा है कि झारखंड में भी बिहार की तरह जंगल राज है। प्रदेश में फिर से जेएमएम के नेता पुराने दौर को दोहराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चारा घोटालेबाज लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए कहा है कि जब उनके सारे पैंतरे फेल हो गए तब राबड़ी देवी को खडाऊं मुख्यमंत्री बनाकर वह जेल चले गए। अब सीएम हेमंत सोरेन ईडी द्वारा गिरफ्तारी की आशंका और जेल जाने 

Related Articles