Uncategorized

बर्थडे पार्टी में शराब पीने के बाद तीन थाना इलाको में बदमाशो ने की थी वाहनो में तोडफोड़

दो थानो की पुलिस ने नाबालिग सहित पॉच दर्जन आरोपियो को दबोचा

भोपाल। पुराने शहर के थाना जहांगीराबाद सहित नये शहर के कमला नगर और कोलार थाना इलाको में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कई चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर फरार चल रहे पॉच आरोपियो को पुलिस ने पकड़ लिया है। बदमाशो ने जहांगीराबाद की बैंक कालोनी और कमला नगर थाना इलाके के डी सेक्टर नेहरू नगर में वाहनो को अपना निशाना बनाया था। पांचों ही युवक ऐशबाग, जहांगीराबाद व कोलार इलाके के रहने वाले है, उनकी किसी से रजिंश नहीं थी, उन्होनें शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया था। आरोपियो में एक किशोर भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर क्षेत्र में रविवार-सोमवार की रात करीब 3 बजे पहुचें बदमाशो ने जमकर उत्पात मचाते हुए रहवासियो के घरो के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी। वाहनों में तोड़फोड़ और कांच टूटने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोगों की नींद खुल गई और उन्होनें घरो से बाहर झांका तो उन्हें धारदार हथियार लिये युवक नजर आये। उस समय डर के कारण लोग घरो से बाहर नहीं निकले। तोड़फोड़ के बाद बदमाश वहॉ से भाग गये। अगले दिन कारोबारी मनीष होटवानी निवासी डी-सेक्टर नेहरू नगर और फरियादी रमेश यादव निवासी, वसुंधरा कालोनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बदमाशो की करतूत सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरु की। जॉच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कमला नगर और जहांगीराबाद पुलिस टीम ने तोड़फोड़ करने वाले आरोपी अनिकेत उर्फ विक्की राजपूत पिता घनश्याम राजपूत (22) निवासही बैंक कालोनी जहांगीरावाद, शिवा रेड्डी उर्फ सुनील पिता श्रीराम बाबू (23) निवासी बाणगंगा, टीटी नगर, बजरंगी उर्फ अनिकेत उर्फ चन्द्रभूषण अहिरवार पिता राजेश अहिरवार (27) निवासी पुरानी गल्ला मंडी जहांगीरावाद, यश जैन पिता संजय जैन (19) निवासी. ई-7 अरेरा कालोनी, हबीबगंज सहित उनके नाबालिग साथी को दबोच लिया। मामले में एक आरोपी विनय कुशवाह निवासी राहुल नगर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियो ने घटना से पहले जहांगीरावाद मे अपने एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी मनायी थी, इसके बाद नशे की हालत मे वाहनो में तोड़फोड़ कर फरार हो गये थे। पकड़े गये आरोपियो में शामिल दो बदमाशो पर चोरी, एनडीपीएस, मारपीट, लूट, अडीबाजी, तोडफोड जैसै संगीन अपराध दर्ज है।।

Related Articles