Uncategorized
इंस्टाग्राम पर फ्रैंडशिप के बाद होटल ले जाकर किया कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म
भोपाल । शाहपुरा पुलिस ने कॉलेज छात्रा की शिकायत पर उसके इंस्टाग्राम फ्रैंड के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज किया है। आरोपी छात्रा को बहाने से होटल लेकर गया और उसका शारीरिक शोषण करते हुए आपत्तिजन फोटो भी खींच लिये। बाद में इन्ही फोटो की धमकी देकर उसने छात्रा पर दोबार संबध बनाने का दबाव डाला तब पीड़ीता ने परिवार वालो को सारी बात बता दी। थाना पुलिस के मुताबिक शाहपुरा थाना इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती शिवाजी नगर के कॉलेज में पढ़ती है। बीते समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिये उसकी फ्रैंडशिप राहुल अहिरवार नामक युवक से गई थी। बाद मे उनके बीच चैटिंग होने लगी और नजदीकियां बढ़ गई। युवती का आरोप है कि बीते साल 29 नवंबर 2023 को राहुल ने उसे घूमने के बहाने मिलने के लिए बुलाया था। छात्रा उससे मिलने पहुंची तब राहुल उसे बहाने से त्रिलंगा इलाके की एक होटल में लेकर गया और वहॉ उसकी मर्जी के खिलाफ जर्बदस्ती उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। दुष्कर्म के दौरान ही राहुल ने छात्रा के आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसके अशलील फोटो को वायरल करने की धमकी दे डाली, जिसके कारण छात्रा खामोश रही। जब छात्रा ने उसकी शिकायत किसी से नहीं की तब आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और बीते दिनो उसने छात्रा पर फिर से शारीरिक संबध बनाने के लिये मिलने का दबाव बनाया। उससे परेशान होकर छात्रा ने सारी बात अपने परिवार वालो को बता दी। यूवती के परिजनो ने राहुल और उसके परिवार वालो से बातचीत की तब राहुल ने छात्रा से शादी करने की बात कही, इसलिये उस सयम परिजनो ने भी पुलिस में शिकायत नहीं की। लेकिन कुछ दिन पहले राहुल ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद छात्रा थाने जा पहुंची। जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यावही शुरु कर दी है।