इंस्टाग्राम पर हुई फ्रैंडशिप के बाद लिवइन में रख चार साल किया दुष्कर्म
भोपाल। मिसरोद पुलिस ने निजी इंश्योरेस कंपनी में नौकरी करने वाली युवती की शिकायत पर आगरा निवासी युवक के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। पीड़ीता का आरोप है, कि युवक करीब चार साल से उसका दैहिक शोषण कर रहा था, बीते दिनो जब उसने शादी का दबाव बनाया तब उसने इंकार करते हुए उससे संर्पक करना ही बदं कर दिया। पुलिस के मुताबिक मूल रुप से नर्मदापुरम में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने अपनी शिकयत में बताया कि वह एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिये उसकी पहचान आगरा निवासी सौरभ त्यागी से हुई थी। बताया गया है कि उस समय सौरभ जाटखेड़ी में किराए के कमरे में रहता था। जल्द ही उनके बीच इंस्टाग्राम पर चेटिंग के बाद मोबाइल पर बातचीत होने लगी। युवती का कहना है कि सौरभ त्यागी ने उसे प्रैम जाल में फंसाते हुए शादी करने की बात कही। उस पर पीड़ीता ने अपनी सहमति दे दी। इसके बाद आरोपी ने मार्च 2020 में पहली बार उसके साथ शारीरिक संबंध बना डाले। पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तब उसने जल्द ही शादी करने का वादा किया। इसके बाद आरोपी आगरा चला गया और अक्सर पीड़िता से मिलने भोपाल आकर उसके साथ शारीरिक संबध बनाता। पीड़ीता ने पुलिस को बताया की बाद में सौरभ ने भोपाल के अयोध्या नगर में किराए का मकान लेकर उसे अपने साथ लिव इन रिलेशन में रख लिया। इस बीच पीड़िता जब उससे शादी करने का कहती तब वह अच्छी नौकरी लगने पर ही शादी करने की बात कहकर उसे टाल देता था। बीते दिनो आरोपी उसे छोड़कर आगरा चला गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया। जैसै तैसै युवती ने उससे संपर्क कर शादी करने का दबाव बनाया तब उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता थाने जा पहुंची जहॉ उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिये जल्द ही पुलिस पार्टी आगरा भेजी जाएगी।