Uncategorized

परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन को सुन छात्र बोले- टिप्स को जीवन में उतारेंगे

 शिवपुरी में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सुना

शिवपुरी। शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम शिवपुरी जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालय में आयोजित किया गया। इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंद्र पर भी परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।आईटीबीपी केंद्र के बहुउद्देशीय हॉल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को गौर से सुना। प्रधानमंत्री से कई शहरों के छात्रों के द्वारा सीधे प्रश्न पूछे गए। इस दौरान शिवपुरी के छात्रों ने भी प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बात को अपने जीवन में उतारेंगे और उनके द्वारा दिए गए टिप्स को अपनी परीक्षा के दौरान फॉलो करेंगे। परीक्षा में तनाव से मुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स को छात्रों द्वारा अपने जीवन में उतारने की बात कही गई।
आइटीबीपी कैंपस में हुआ आयोजन- 
शिवपुरी का केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी केंपस में स्थित है। इस दौरान परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम आइटीबीपी केंपस के बहुउद्देशीय हॉल में हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान आइटीबीपी शिवपुरी के डीआईजी आरएस वत्स सहित केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री के संबोधन को छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सुना। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद शिवपुरी केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
बच्चों ने बड़ी टीवी स्क्रीन पर देखा पूरा संवाद- 
परीक्षा पर चर्चा का यह कार्यक्रम पूरे जिले में आयोजित किया गया। आइटीबीपी कैंपस में बड़ी स्क्रीन पर स्कूली छात्रों ने इस कार्यक्रम के दौरान हुए संवाद को देखा। वहीं दूसरी ओर शिवपुरी के जिला उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य शासकीय विद्यालयों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । शासकीय विद्यालयों में टीवी के माध्यम से यह कार्यक्रम प्रसारित किया गया जिसमें शिवपुरी के छात्रों ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स को सुना।

Related Articles