नीतीश के बाद उद्धव के सुर भी बदले, मोदी की तारीफ से बढ़ी हलचल
मुंबई । बिहार के सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद अब महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एनडीए में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सावंतवाड़ी में जनसभा के दौरान उद्धव ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर डाली, बस इसी बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि उद्धव ठाकरे भी एनडीए में जाने वाले हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीति सरगर्मियां तेज होती दिख रही है। इस बीच महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के सुर भी बदलते दिख रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह कभी प्रधानमंत्री के दुश्मन नहीं थे और न ही हैं। उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद चर्चा है कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब शायद महाराष्ट्र में भी इंडी गठबंधन में फूट डलने वाली है।