Uncategorized

लव मैरिज के ढाई साल बाद ही पति की प्रताड़ना से तंग आकर नव विवाहिता ने लगा ली थी फॉसी

भोपाल । शहर के उपनगर कोलार थाना इलाके में बीते दिनो नव विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने मर्ग जॉच के बाद नव विवाहिता के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पड़ताल में सामने आया कि आरोपी पति को शराब की लत थी, और वो मृतका को मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करता था। थाना पुलिस से मिली जाकनारी के अनुसार मूल रुप से सागर की रहने वाली 23 वर्षीय आरती रजक अपने पति भोला राम रजक के साथ दामखेड़ा में झुग्गी बनाकर रहती थी। बीती 2-3 अक्टूबर की दरम्यानी रात आरती ने अपने घर में फॉसी लगाककर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को पति भोला राम ने बताया था, की रविवार 2 अक्टूबर रात करीब साढ़े 12 बजे वह दोस्त के साथ घर से बाहर चला गया था। अल सुबह करीब 5 बजे जब वो वापस घर आया तो उसे आरती बेसूध हालत में मिली थी। वो उसे तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर शुरुआती चेकअप के बाद ही आरती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को नव विवाहिता की मौत सदिंग्ध लग रही थी, पीएम रिर्पोट में खुलासा हुआ कि उसने फांसी लगाई थी। आगे की जॉच में सामने आया कि मृतका आरती के परिजन बीते कई सालो से भोपाल में रह रहे हैं। वहीं आरती ने अप्रैल 2021 में घर से ही ड्राइक्लीन और प्रेस की दुकान चलाने वाले भोला रजक से प्रेम विवाह किया था। भोलाराम को शराब पीने की लत थी, उसकी आदत से परेशान आरती उसे समझाइश देती थी, जिसे लेकर वो विवाद करता था। शादी के कुछ समय बाद ही उसने आरती को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था। घटना वाले दिन भोला राम का जन्मदिन था, वह शराब के नशे में घर पहुंचा था, उसके शराब पीने का आरती ने फिर विरोध किया, कहासूनी के बाद भोला राम रात के समय दोबारा अपने दोस्त के साथ घर से बाहर चला गया और सुबह लौटा तो तब तक आरती फांसी लगा चुकी थी। आरती ने उसे रात के समय पति को कई बार फोन भी लगाया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण मर्ग डायरी एसीपी को सौंपी गई थी। जॉच के दौरान नव विवाहिता के मायके पक्ष, पति के साथ ही रिश्तेदार और आस पड़ोस के लोगो के भी बयान दर्ज किए गए थे। सख्ती से पूछताछ करने पर पति ने बताया कि आरती ने फॉसी लगाई थी, वहीं मृतका के परिवार वालो ने अपने बयानो में आरोप लगाये कि पति भोलाराम पत्नी आरती को लगातार शारीरिक और मानिसक रुप से प्रताड़ित कर रहा था, उसकी प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles