Uncategorized
एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने NKGSB कोऑपरेटिव बैंक के साथ अपनी मौजूदगी को मजबूत किया
– NKGSB कोऑपरेटिव बैंक के साथ की गई यह साझेदारी मुख्य रूप से बैंकएश्योरेंस पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य बीमा उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना और उनकी बिक्री को बढ़ावा देना है।
– AFLI को इस साझेदारी से अपनी सेवाओं के दायरे में बढ़ोतरी के साथ-साथ कारोबार के विस्तार में मदद मिलने की उम्मीद है।
मुंबई, । भारत में निजी क्षेत्र की जानी-मानी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस (AFLI) ने आज देश के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाओं का संचालन करने वाले एक प्रमुख सहकारी बैंक, NKGSB कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी से एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के दायरे में बढ़ोतरी हुई है, जिसका उद्देश्य जीवन बीमा उत्पादों को बड़े पैमाने पर लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाना है।
NKGSB कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का नाम भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ सहकारी बैंकों की सूची में शामिल है, और वर्तमान में महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, गुजरात एवं मध्य प्रदेश राज्य में इसकी 104 शाखाएँ मौजूद हैं। एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने NKGSB कोऑपरेटिव बैंक के साथ जुड़कर अपनी मौजूदगी और सेवाओं के वितरण की क्षमता को बढ़ाया है। जीवन बीमा के फायदों को ग्राहकों तक पहुंचाने और समुदायों में वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही यह साझेदारी की गई है।
एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, श्री विघ्नेश शहाणे ने इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए कहा, “जीवन बीमा को ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुँचना ही हमारा मिशन है, और हमें बेहद खुशी है कि हमने अपने इस मिशन के लिए NKGSB कोऑपरेटिव बैंक के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी बड़े पैमाने पर वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराने के हमारे संकल्प के अनुरूप है और बाजार में हमारी स्थिति को मजबूत करता है। NKGSB कोऑपरेटिव बैंक को अपने मजबूत ग्राहक आधार और विशाल नेटवर्क के लिए जाना जाता है, जो एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस की सेवाओं के वितरण की रणनीति के लिए काफी मायने रखता है। इस साझेदारी का उद्देश्य दोनों संस्थाओं की सामूहिक ताकत का लाभ उठाना है, जो भरोसेमंद जीवन बीमा समाधान की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए दो-तरफा फायदे की स्थिति है।”
NKGSB कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की चेयरपर्सन, श्रीमती हिमांगी नाडकर्णी ने कहा, “यह साझेदारी हमारे ग्राहकों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलती है, जिसे लेकर हम बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं। एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस के इस जुड़ाव से हमें वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की एक बड़ी रेंज की पेशकश करने की सुविधा मिली है, जिससे अपने मूल्यवान ग्राहकों की अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है।”
इस साझेदारी से यह बात जाहिर होती है कि, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस इनोवेशन, ग्राहकों की संतुष्टि और बीमा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के इरादे पर अटल है। इसी दौरान, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने वित्त-वर्ष 2022-23 में 114 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ घोषित किया, जो पिछले वित्त-वर्ष की तुलना में 21% अधिक है। जीवन बीमा क्षेत्र की इस निजी कंपनी ने लगातार 11वें वर्ष लाभ दर्ज किया है। वित्त-वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी ने 5% की बढ़ोतरी के साथ कुल 2,160 करोड़ रुपये का प्रीमियम दर्ज किया, जो वित्त-वर्ष 2021-22 में 2,052 करोड़ रुपये था। कंपनी ने आने वाले 5 सालों के दौरान अपनी आय को 40% सीएजीआर तक बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना भी बनाई है।