Uncategorized
एयरबस खरीदने एयर इंडिया ने लिया 12 करोड़ डॉलर का कर्ज
नई दिल्ली । एयर इंडिया ने विमान खरीदने के लिए जापानी एसएमबीसी से 12 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जापानी ऋणदाता एसएमबीसी ने बताया कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरबस से चौड़े आकार का विमान खरीदने के लिए उससे 12 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है। एसएमबीसी के एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस लेन-देन से एयर इंडिया द्वारा एयरबस से ए350-900 विमान की खरीद को आंशिक रूप से फंडिंग किया गया है। बताया जा रहा है कि इस विमान की डिलिवरी अक्टूबर, 2023 में की गई थी। एसएमबीसी ने कहा कि यह कर्ज उसकी सिंगापुर शाखा के माध्यम से एक गारंटी वाली ऋण सुविधा में दिया गया है। जबकि एयर इंडिया की गिफ्ट सिटी-मुख्यालय वाली इकाई एआई फ्लीट सर्विसेज ने यह कर्ज लिया है।