Uncategorized

ए जे फाइनेंसियल ने अब भोपाल में शुरू की अपनी सेवायें

अब भोपाल के निवेशकों को भी मिल सकेंगी बड़े शहरों जैसी पर्सनलाइज्ड सर्विसेज़

 पुणे । मुंबई बेस्ड ए जे फाइनेंसियल की लॉन्च सेरेमनी मोटल शिराज़ में रखी गई. ए जे फाइनेंसियल, पुणे से शुरुआत करने वाली एक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म है, जो कि अनेकों भारतीय एवं ओवरसीज़ के निवेशकों, कॉर्पोरेट्स और रिटेल निवेशकों की सेवा में समर्पित है. ए जे फाइनेंसियल ने अपना कार्य 2016 में पुणे से प्रारंभ किया था और आज कंपनी भारतवर्ष में अपने चार स्थानों – पुणे, मुंबई, दिल्ली के साथ-साथ अब भोपाल में भी नवीन ऑफिस संचालित करेगी.
ए जे फाइनेंशल एक प्रोसेस आधारित कार्य प्रणाली के द्वारा निवेशकों के लक्ष्य को आधार बना कर उनकी जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार एक योजना बद्ध तरीके से निवेश करवाते हैं. ये विभिन्न प्रकार के इन्वेस्टमेंट साधनों जैसे – म्यूच्यूअल फंड्स, बॉन्ड्स, डिबेंचर्स, कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट्स, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज़, ए आई ऍफ़, इंश्योरेंस एवं अन्य कई प्रकार के निवेशों का वितरण निवेशकों की ज़रूरत के अनुसार कराते हैं.
उद्घाटन समारोह में भोपाल के ख्याति प्राप्त एच एन आई (हाई नेट-वर्थ इंडिवीडुअल्स), व्यापारी और कई गणमान्य चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एवं मेडिकल प्रोफेशनल्स सम्मिलित हुए, जिनकी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. ए जे फाइनेंसियल के संस्थापक श्री अचिन्त जैन ने कंपनी के बारे में एक संक्षिप्त वृतांत प्रस्तुत किया और इन्वेस्टमेंट अवेयरनेस पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया जिसका उद्देश्य इन्वेस्टर्स को फाइनेंसियल प्लानिंग के महत्व के बारे में अवगत कराना था. श्री जैन ने बताया कि ‘आधुनिक डिजिटल संसाधनों (मोबाइल एप्प्स, वेब पोर्टल्स, मॉडर्न सिम्युलेशन एप्प्स आदि) के द्वारा ए जे फाइनेंसियल अपने निवेशकों की सभी वित्तीय जानकारी को सिंगल विंडो पर उपलब्ध कराने में समर्पित है. ए जे फाइनेंसियल का लक्ष्य न सिर्फ भोपाल किन्तु पूरे मध्यप्रदेश में प्रोसेस बेस्ड वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज को आमजन तक पहुंचाना है’

Related Articles