Uncategorized
आंगनबाड़ी, प्राइमरी शिक्षा में सफलता की नीव है – अजय सिंह
हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में पुरस्कृत हुए निपुण छात्र
बस्ती । ब्लॉक संसाधन केंद्र विक्रमजोत के परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विकासखंड के निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित करके किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ और स्मृति देकर स्वागत किया गया। निपुण बच्चों को पुरस्कृत करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि जो सपना प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकसित करने का देखा है वह सपना हमारा इन्हीं बच्चों में से कोई शिक्षक, डॉक्टर, अधिकारी, व्यवसायी आदि बनाकर पूरा करेगा, यह सफलता का रास्ता हमारे आंगनबाड़ी और प्राइमरी स्कूलों से होकर जाएगा। आंगनबाड़ी और प्राइमरी की शिक्षा सफलता की नीव है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आंगनबाड़ी और प्राइमरी कक्षा के लिए निर्धारित लक्ष्य आदि के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर रामशंकर ओझा, देवेंद्र सिंह, संतोष शुक्ल, संतोष सिंह, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, नंदलाल, मुक्तिनाथ वर्मा, परशुराम वर्मा, दिनेश चंद्र, अखिलेश सिंह, बलिस्टर सिंह, रज्जू, सत्य प्रकाश कनौजिया, अमित, प्रियंका सिंह, मुक्ता पाण्डेय, कुमुद सिंह, सरिता सिंह सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षक, अभिभावक, बच्चे और स्थानीय लोग मौजूद रहे।