Uncategorized
आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर-3 पर ठोका दावा
समर्थकों ने भूपेंद्र यादव से मिलकर की मांग, 3 बसों से भोपाल पहुंचे थे सैकड़ों समर्थक
भोपाल । मध्य प्रदेश भाजपा ने 10 साल बाद कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से टिकट दिया है। ऐसे में अब इंदौर क्रमांक-3 से विधायक उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे है। इससे नाखुश उनके सैकड़ों समर्थक बसों में गुरुवार को भोपाल पहुंचे। यहां पर उन्होंने चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने आकाश विजयवर्गीय को लोकप्रिय विधायक बताते हुए क्षेत्र में मजबूत बताया। समर्थकों ने तर्क दिया कि यदि उनका टिकट कटता है तो नए प्रत्याशी को नए सिरे से मेहनत करना होगा। इंदौर में 3 बसों में अलग-अलग समाज और वर्ग के लोगों लाया गया था। जिन्होंने उनके काम भी गिनाए। सभी ने आकाश विजयवर्गीय का टिकट नहीं काटने की मांग की। इस पर चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। 2018 में विधानसभा चुनाव लडऩे वाले आकाश विजयवर्गीय उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने इंदौर क्रमांक-3 में जर्जर मकान को गिराने आए नगर निगम के एक अधिकारी पर बैट चलाया था। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। इससे भाजपा की फजीयत हुई थी। इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताते हुए नसीहत दी थी। इस बार भाजपा टिकट देने में विधायक की छवि को बहुत अहमियत दे रही है। भाजपा लगातार परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहती है। हालांकि भाजपा अपने नेताओं के बच्चों को लेकर जवाब देते आई है कि यदि कोई कार्यकर्ता बनकर काम करती है और यदि वह जिताऊ है तो उसको टिकट देने में कोई हर्ज नहीं है। जानकारों का कहना है कि यदि भाजपा कैलाश विजयवर्गीय के साथ आकाश विजयवर्गीय को भी टिकट देते है तो इसका प्रदेश के कार्यकर्ता में गलत मैसेज जा सकता है। ऐसे में पार्टी इस तरह का निर्णय लेने से बचेंगी।