Uncategorized

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने कलेक्टर के नाम का सौंपा गया ज्ञापन

अशोकनगर।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अशोक नगर इकाई द्वारा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य वैभव मीना के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गेट से नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए मुख्य बिल्डिंग के गेट पर पहुंचे जिसके पश्चात ज्ञापन दिया । जिसमें विद्यार्थी परिषद ने मांग की कि अशोकनगर जिले में कई सारे प्राइवेट स्कूल संचालित है जिनमें सुविधाओं की अत्यधिक कमी है फिर भी उन्हें मान्यता दे दी गई जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता देने में भ्रष्टाचार की बू आती है विद्यार्थी परिषद मांग करती हैं कि जिले में संचालित समस्त विद्यालयों की पुनः जांच कराकर उनकी मान्यता समाप्त की जाए।प्रांत कार्यकारिणी सदस्य वैभव मीना ने बताएगी विगत दिनों पूर्व विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम महोदय को भी ज्ञापन किया था जिसमें कुछ विद्यालयों की सूची भी प्रदान की थी परंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई परिषद को करना पड़ा यदि इसके पश्चात प्राइवेट स्कूलों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में हर्ष सुमन, अर्चित शाक्य, आयुष , अजय , तरुण , रोहित , आदित्य , रानू, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles