मुंबई । एक समय था जब विवेक ओबेरॉय का करियर चौपट हो गया था, उन्हें कोई फिल्म नहीं दे रहा था, ऐसे में दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार ने उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकाला। यह खुलासा खुद विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में किया है। हालांकि अब एक बार फिर से भले ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के साथ ट्रैक पर लौट आया हो, लेकिन उन्हें एक बेहतरीन कलाकार होने के बावजूद इंडस्ट्री में फिल्में पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। सलमान खान से हुए झगड़े के बाद उनको फिल्में मिलना कम हो गयी। इन दिनों अपनी वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में फिर आए विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर के उस समय को याद किया, जब बॉलीवुड के एक सेक्शन के बॉयकॉट करने के बाद उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थी,जिसकी वजह से वह काफी डिप्रेशन में आ गए थे। उस दौर में जहां सुरेश ओबेरॉय के बेटे का सबने साथ छोड़ा, तो वहीं अब विवेक ने खुलासा करते हुए बताया कि बॉलीवुड का एक सुपरस्टार ऐसा था, जिसने किसी की परवाह किये बिना उन्हें सिर्फ संभाला नहीं, बल्कि उनकी तकलीफ सुनकर वह उनके घर दौड़े चले आए।
एक इंटरव्यू में युवा एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर में सबसे मुश्किल दौर के बारे में दिल खोलकर बात की। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वह अच्छी फिल्में कर रहे थे जो बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही थी, उन्हें अवॉर्ड्स भी मिल रहे थे, लेकिन अच्छा काम नहीं मिल रहा था। विवेक ने कहा कि जब उन्हें बॉलीवुड के एक सेक्शन ने बॉयकॉट कर दिया था, वह उनकी जिन्दगी का सबसे मुश्किल फेज था। उन्होंने अपने बुरे समय को याद करते हुए कहा कि जब वह अपने करियर के सबसे लो फेज में थे तो उस दौरान सिर्फ अक्षय कुमार थे, जिन्होंने उन्होंने पूछा कि वह सही हैं या नहीं। विवेक ने बताया कि अक्षय से बात होते ही उस सिचुएशन पर उन्होंने अपना सारा गुस्सा निकाल दिया।
विवेक ने बताया कि अक्षय कुमार बात होने के आधे घंटे के अंदर ही उनके घर आ गए थे और उन्होंने उनकी मदद की थी। विवेक ने कहा कि अक्षय ने उन्हें ये नहीं कहा कि वह इस लॉबी सिस्टम के खिलाफ लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने एक प्रैक्टिकल और जिसकी जरुरत उस वक्त मुझे थी, वही सुझाव दिया। उन्होंने अक्षय कुमार के विनम्र व्यवहार की तारीफ करते हुए कहा कि जब वह मुश्किल घड़ी में थे, तो उस दौरान खिलाड़ी कुमार ने उन्हें ये बताया कि उनके पास कई स्टेज शो के ऑफर आते हैं, लेकिन वह उसे नहीं कर पाते। अगर मैं वो स्टेज शो करना चाहूं तो वो मुझे पास कर देंगे। विवेक ओबेरॉय को उनके इस व्यवहार से बहुत ताकत मिली।