Uncategorized

नोर्किया से टी20 विश्वकप में भारत सहित सभी टीमों को रहना होगा सतर्क

मुम्बई । दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया का प्रदर्शन हाल में समाप्त हुए आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है पर टी20 विश्वकप में भारत सहित सभी टीमों को उससे सतर्क रहना होगा। नोर्किया आईसीसी मुकाबलों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते रहे हैं। इसके साथ ही विकेट लेने की क्षमता के कारण भी वह घातक साबित होते हैं। आईपीएल में जिस प्रकार उनकी पिटाई हुई और वह विकेट के लिए तरसते दिखे उसी को ध्यान रखने हुए विश्वकप में उनकी उपेक्षा भारी पड़ सकती है। आईपीएल 2024 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की ओर से 6 मैच खेलकर नोर्किया केवल 7 विकेट हासिल कर सके।
इस दौरान उनकी इकोनॉमी 13.36 की रही यानी प्रति ओवर उन्‍होंने 13 से अधिक रन दिये।
नोर्किया के सामने अब इस खराब दौर को भूलकर टी20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती है। टी20 विश्कप के आंकडों पर नजर डालें तो नोर्किया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 10 मैचों में 9.90 के औसत और 5.37 की इकोनॉमी से 20 विकेट लिए हैं।
वहीं साल 2021 में हुए टी20 विश्वकप में नोर्किया ने 5 मैचों में 11.55 के औसत और 5.37 की इकोनॉमी से 9 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट था जो उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ किया था। ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ मैचों में भी उन्‍होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए थे। वहीं 2022 के टी20 विश्वकप में उन्‍होंने 5 मैचों में ही 8.54 के औसत और 5.37 की ही इकोनॉमी से 11 विकेट लिए थे। इस बार वह बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के खिलाफ मैचों में चार-चार विकेट लेने में सफल रहे थे।
टी20 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का रिकार्ड नोर्किया के ही नाम पर है। उन्होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ दस रन देकर चार विकेट लिए थे। वैसे नोर्किया ने अब तक तीनों फॉर्मेट में अच्‍छा प्रदर्शन किया है। 19 टेस्‍ट में 26.71 के औसत से 60 विकेट, 22 एकदिवसीय में 27.27 के औसत से 36 विकेट और 33 टी20 में 21.44 के औसत से 38 विकेट उनके नाम हैं।

Related Articles