Uncategorized

बीएचयू-आईआईटी छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से गैंगरेप और वीडियो बनाये जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर विपक्षी दलों ने आरोपियों का सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से संबंध होने का आरोप लगाया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। दिल्ली सरकार की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा बनारस के आईआईटी-बीएचयू में भयावह गैंगरेप करने वाले तीनों दरिंदे बीजेपी के पदाधिकारी निकले। पीएम मोदी और स्मृति ईरानी चुप क्यों हैं, आखिर आप कब तक बीजेपी के बलात्कारियों को बचाते रहेंगे? रीना गुप्ता ने कहा, दो महीने में बनारस में बीएचयू की एक छात्रा के साथ भयानक गैंगरेप हुआ। एफआईआर हुई लेकिन, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। छात्रों ने लंबा आंदोलन किया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से दो महीने के बाद तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। तीनों बीजेपी के पदाधिकारी हैं। इनकी बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो है। आखिर कब तक पीएम मोदी और स्मृति ईरानी चुप रहेंगे और देश में महिलाओं से रेप होता रहेगा।

Related Articles