Uncategorized

श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन नाइट क्लब जाने से खराब होने के आरोप गलत : फर्नांडो

कोलंबो ।  इस बार हुए टी20 विश्वकप में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह सुपर आठ में भी नहीं पहुंच पायी। इसके बाद से ही प्रशंसकों ने टीम की आलोचना करते हुए कहा है कि खिलाड़ी नाइट क्लब में जाते थे जिससे उनका प्रदर्शन खराब रहा। टीम इसी कारण अभ्यास के लिए भी देर से पहुंचती थी। वहीं खेलमंत्री हारिन फर्नांडो ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने आलोचना करने वालों से कहा कि वे ऐसा नहीं है। नाइट क्लब जाने से टीम जल्दी बाहर नहीं हुई है। साथ ही कहा कि आलोचना करने वाले बिना किसी सबूत के इस प्रकार के आरोन ल लगायें। अगर वे साबित कर सकते हैं तो करें। श्रीलंका ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर रहने के बाद सुपर आठ चरण में नहीं पहुंच सकी। टीम बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका से हार गई जबकि नेपाल के खिलाफ मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। उसे केवल एक जीत नीदरलैंड से मिली थी। फर्नांडो ने कहा ,‘‘ मैं उन्हें आरोप लगाने वालों को चुनौती देता हूं कि वे अपनी बातों को साबित करे। अगर वे ऐसा करने में सफल रहे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।’’

Related Articles