Uncategorized
1 साल से फरार कथित आरोपी को किया गया गिरफ्तार
भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
कोरबा । कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिषेक वर्मा तथा नेहा वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में असामाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबार करने वालों पर लगाम कसने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था। उसी तारतम्य में 28 फरवरी को एक साल से फरार कथित आरोपी को गिरफ्तार करने में मानिकपुर पुलिस को सफलता मिली है। प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि कथित आरोपी द्वारा प्रार्थिया के घर में घुसकर गाली-गलौच तथा मारपीट करते हुए जान से मरने की धमकी दी गयी थी जिसे 28 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।