Uncategorized

निगम मुख्यालय के निर्माण कार्यों के साथ-साथ आंतरिक कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करें : निगमायुक्त

पत्रकार कालोनी के पीछे नाले को टेªप कर डायवर्सन स्ट्रक्चर एवं स्क्रीन चेम्बर का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करें 

भोपाल । निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और भवन में लिफ्ट एवं जी.ओ. थर्मल प्लांट स्थापित करने के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और इस संबंध में कनसल्टेंट से अभिमत प्राप्त कर सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निगम मुख्यालय भवन के बेसमेंट, भूतल में प्रचलित कार्यों के साथ-साथ आंतरिक चुनाई, प्लास्टर एवं विद्युतीकरण सहित अन्य कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
 
 निगम आयुक्त के.वी.एस.चैधरी ने शुक्रवार को सेकण्ड स्टाॅप तुलसी नगर के पास निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और भवन में लिफ्ट एवं जी.ओ. थर्मल प्लांट स्थापित करने के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और इस संबंध में कनसल्टेंट से अभिमत प्राप्त कर सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने बेसमेंट एवं भूतल में प्रचलित सभी कार्यों के साथ-साथ आंतरिक चुनाई, प्लास्टर एवं विद्युतीकरण कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने भवन के पोर्च निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। 
 निगम आयुक्त ने एकांत पार्क को पाॅलीथीन व अन्य अपशिष्ट मुक्त रखने के दृष्टिगत लिंक रोड नं. 03 स्थित पत्रकार कालोनी के पीछे नाले का निरीक्षण किया और यहां नाले को टेªप कर डायवर्सन स्ट्रक्चर एवं स्क्रीन चेम्बर बनाने के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की और डायवर्सन स्ट्रक्चर व स्क्रीन चेंबर का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए जिससे 600 एम.एम. व्यास पाईप लाईन से पाॅलीथीन व अपशिष्ट मुक्त पानी आॅक्सीडेशन पौंड में पहुंच सके। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त शाश्वत मीणा एवं मुख्य अभियंता पी.के.जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles