Uncategorized

अज्ञात ने किशोरी से किया रेप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

भोपाल । राजधानी की कोहेफिजा पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला कामय किया है। मामले का खुलासा बीते दिन उस समय हुआ जब नाबालिग की तबियत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे। चेकअप के बाद डॉक्टरो ने बताया की किशोरी को आठ माह का गर्भ है। पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थित जैन नगर कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को पेट में तेज दर्द होने की शिकायत पर परिवार वाले उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां चैकअप के बाद डॉक्टर ने परिजनो को बताया कि किशोरी गर्भवती है। वहीं हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को किशोरी ने बताया कि उसके साथ फरवरी माह में जर्बदस्ती की गई थी, लेकिन किशोरी ज्यादती करने वाले आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकी। वही उसके परिवार वालो ने भी इस संबध में जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। जॉच टीम का कहना है, कि पीड़िता किशोरी की काउंसलिंग कराई जाएगी जिसके बाद ही आरोपी की जानकारी सामने आ सकती है।

Related Articles