Uncategorized

आनंद शर्मा ने खडग़े को लिखा, जाति जनगणना सही नहीं

इससे बेरोजगारी, असमानता खत्म नहीं होगी, यह इंदिरा-राजीव के सिद्धांतों का अपमान

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को चिठ्ठी लिखी है। इसमें लिखा कि जाति जनगणना कराने से न तो बेरोजगारी की समस्या हल होगी और न ही समाज में असमानता खत्म होगी। इसे इंदिरा जी और राजीव जी की विरासत का अपमान माना जाएगा। आनंद शर्मा ने 19 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष को लेटर लिखा था, जो 21 मार्च को मीडिया में सामने आया।
शर्मा ने ये भी कहा कि इंदिरा गांधी ने 1980 में कहा था कि न जात पर, न पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर। इससे कांग्रेस का जातिवाद पर स्टैंड पता चलता है। 1990 में राजीव गांधी ने भी जाति को चुनावी मुद्दा बनाने का विरोध किया था। बीते कुछ महीने से राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना कराने की बात कह रहे हैं। राहुल के मुताबिक अगर कांग्रेस सरकार आई तो हम जाति जनगणना कराएंगे।

Related Articles