निगम मंडल में ठेके और आउटसोर्स के कर्मचारी को बोनस एवं ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा : अनिल बाजपेई
भोपाल । निगम मंडल बोर्ड परिषद के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई ने बताया कि कार्यालय सहायक श्रमायुक्त द्वारा 27 अक्टूबर को जारी आदेश में कहा गया है कि एमपी कान नेटलिंग कंपनी सेड मैप के द्वारा विभिन्न निगम मंडलों में कार्यरत कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। उन सभी कर्मचारियों को बोनस अधिनियम के तहत बोनस ग्रेविटी अधिनियम के ग्रेविटी चिकित्सा अधिनियम से चिकित्सा सुविधा अवकाश अधिनियम के अवकाश आज की सुविधा दिए जाने का आदेश दिया गया है । वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन, नागरिक आपूर्ति निगम, ऊर्जा निगम, पर्यटन विकास निगम, उपभोक्ता सहकारी संघ, भोपाल दुग्ध संघ सहित वन विकास निगम, माइनिंग कॉरपोरेशन हाउसिंग बोर्ड, हस्तशिल्प विकास निगम, कुकुट विकास निगम, मंडी बोर्ड पाठ पुस्तक, निगम खादी बोर्ड में कार्य आउटसोर्स करने को पूर्वक सुविधा का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं । मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव श्रम एवं सहायक श्रमायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए उपरोक्त निगम मंडलों के प्रबंधन से मांग की कि शासन के आदेशों को कड़ाई से पालन किया जाए। अनिल बाजपेई हाथीम वाली अंसारी अरुण वर्मा आदर्श शर्मा उपरोक्त मांग का समर्थन किया है।