Uncategorized
भोपाल में फिर पशु क्रूरता: कुत्ते के पिल्ले की डंडे से पिटाई, चमड़ी से उठा कर जोर से फेका
भोपाल में फिर पशु क्रूरता: कुत्ते के पिल्ले की डंडे से पिटाई
भोपाल । भोपाल में एक बार फिर पशु क्रूरता का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, शहर के गोल्डन सिटी में सुबह एक युवक ने कुत्ते के पिल्ले को उसकी चमड़ी से उठा कर जोर से फेंक दिया। साथ ही युवक का डंडे से पिटाई करते हुए भी वीडियो वायरल हुआ। इस घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है।
एक बेजुबान के साथ अमानवीय हरकत कर एक वीभत्स अपराध को अंजाम दिया है। युवक ने कुत्ते के पिल्ले की डंडे से पिटाई कर उसे उठाकर दूर फेंक दिया। घटना का वीडियो भी सामने आने के बाद नगर निगम भोपाल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है। पेट लवर्स पहले से है नगर निगम के खिलाफ मुखर है।