Uncategorized
मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के बॉक्सर कु. अंजली सिंह
भोपाल । म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी भोपाल की खिलाड़ी कु. अंजली सिंह का चयन यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, मोंटेनिग्रिन (बुडवा) के लिए हुआ है। यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, दिनांक 03 से 11 मार्च 2024 तक मोंटेनिग्रिन (बुडवा) में आयोजित होगी।
बॉक्सिंग अकादमी की बॉक्सर अंजली सिंह जो 57 किग्रा भारवर्ग की है, ने राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रॉयल दिनांक 11-15 फरवरी 2024 तक रोहतक (हरियाणा) में आयोजित किये गये थे। दिल्ली, एन.बी.ए. और हरियाणा के खिलाड़ियों को 5-0 से पराजित कर यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, मोंटेनिग्रिन (बुडवा) के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने सफल रही है।