Uncategorized

चुनाव बहिष्कार का ऐलान: सड़क और बिजली को तरस रहे एमपी के ये तीन गांव

ग्रामीण बोले- 15 सालों से विधायक दिखे नहीं


रायसेन (बरेली) । भोजपुर विधानसभा के कुछ ऐसे गांव हैं जो सालों से बिजली और सड़क की बाट जोह रहे हैं और अब उनके सब्र का पैमाना छलक चुका है| ऐसे में ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने का बहिष्कार किये जाने की घोषणा कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है|
दरअसल भोजपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रतनपुर के तीन गांव डूडादेह, डगडागा, पंजझिरपा सालों बाद भी बिजली और सड़क के लिए तरस रहे हैं। दिन ढलते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। आस-पास के कुछ घरों में सोलर लाइट लगी होने से किसी तरह उनका गुजर-बसर हो जाता है। अब इन तीन गांवों के 570 मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 15 सालों से विधायक दिखे ही नहीं। ग्रामीणों ने ईएमएस से बात करते हुए कहा कि हम गांव वालों को केवल अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार है। इसलिए गांव में आज तक ना बिजली पहुंच पाई है ना ही सड़क। ग्रामीणों ने बताया कि कई लोगों का यहां जन्म भी हुआ और मृत्यु भी हो गई। लेकिन आज तक हमने यहां ना ही बिजली देखी और ना ही सड़क। यदि यहां कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे बैलगाड़ी में ले जाया जाता है। रास्ता न होने के कारण बारिश में कई बार मरीजों की रास्ते में ही मौत हो जाती है। गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल तक नहीं ले जा सकते जिससे कई बार गर्भवती महिलाओं की या नवजात की मौतें भी हुई है।
ग्रामीणों का गुजर बस कुछ घरों में लगी सोलर लाइट के सहारे हो रहा है। दो गांव में कक्षा 5 तक स्कूल है और एक गांव में कक्षा 8 तक, इस पढ़ाई के बाद बच्चों की शिक्षा भी बंद हो जाती है। इसकी वजह है गांव में सड़क का न होना। ग्रामीणों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आवश्यक खाद्य सामग्रियों और संसाधनों के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर शहर पहुंचना पड़ता है। बारिश के मौसम में तो ग्रामीण गांव में ही कैद हो जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां सुरेंद्र पटवा 15 वर्षों से विधायक हैं और मंत्री भी रहे, लेकिन आज तक वो गांव में नहीं आए और न ही हमने उन्हें देखा। उन्होंने कभी इन गांवों की तरफ देखा ही नहीं। इसलिए इस बार ग्रामीणों ने मन बनाया है कि वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे और अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि जो हमें बिजली और सड़क लाकर देगा उसके बाद हम उसको वोट देंगे।

Related Articles