Uncategorized

नूतन महाविद्यालय मे वार्षिकोत्सव नूतन अलंकृता सेनानी कार्यक्रम आयोजित

भोपाल । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवाजी नगर में वार्षिकोत्सव नूतन अलंकृता 2023-24 के अतंर्गत भारत की गौरवशाली शासिकाएं एवं सेनानी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें महाभारत काल से 21वीं शताब्दी तक के महिला किरदारों जिसमें शासिकाऐं एवं सेनानी और ऐसा जज्बा निभाने वाली नारियों के चरित्र शामिल है जो विश्व में अन्यत्र कहीं देखने नहीं मिलते मुख्य रूप से कुंती हाडा, रानी नूरजहां, हजरत महल, सरोजिनी नायडू, नीरज भनोत (पायलट) रानी अवंतिका, रानी लक्ष्मीबाई, रानी अहिल्या, रानी कमलापति गोड, सुल्तान जहां बेगम, आदि किरदारों की ड्रेस कास्टयूम एवं ज्वेलरी के साथ उनके स्लोगन बोलकर एवं चरित्र की एंकरिंग के साथ वाॅक भी की गई। इसमें प्रथम स्थान सलोनी मालवी कक्षा बी.ए.रानी पद्मावती किरदार द्वितीय स्थान अदिति पांडे नीरजा भनोट किरदार तृतीय स्थान मरियम बीएससी नूरजहां किरदार सावंना पुरस्कार बीएससी थर्ड ईयर रानी हाडा किरदार सेकंड पुरस्कार पूजा पटेल, रानी झलकारी बाई किरदार तृतीय पुरस्कार प्रिया सिंह रानी ताराबाई किरदार को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. संजना शर्मा एवं उनकी समस्त टीम रही।

Related Articles