Uncategorized
मौलाना सलमान के खिलाफ एक और केस दर्ज, 30 जनवरी को कच्छ में दिया था भड़काऊ बयान
कच्छ | मुंबई के मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ गुजरात में एक और कच्छ दर्ज किया गया है| 31 जनवरी को सौराष्ट्र के जूनागढ़ में भ़ड़काऊ भाषणबाजी के मामले में गुजरात एटीएस ने मौलाना मुफ्ती सलमान को मुंबई के घाटकोपर से गिरफ्तार किया था| आज कच्छ में मौलाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है| मौलाना ने 30 जनवरी को कच्छ में भी ऐसी ही भड़काऊ भाषणबाजी की थी, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता था|
दरअसल 31 जनवरी को जूनागढ़ में मुस्लिम समुदाय का एक धार्मिक सम्मेलन हुआ था| नशामुक्ति जागृति के नाम पर प्रशासन से मंजूरी मांगी गई थी| लेकिन इस सम्मेलन में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने ऐसी बयानबाजी की जिससे दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैले| इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जूनागढ़ की पुलिस ने स्वयं शिकायतकर्ता बनकर मौलाना मुफ्ती सलमान के खिलाफ केस दर्ज किया था| मौलाना को गिरफ्तार करने गुजरात एटीएस और जूनागढ़ पुलिस 4 फरवरी को मुंबई पहुंच गई| मुंबई के घाटकोपर से मौलाना को गिरफ्तार कर बीते दिन अहमदाबाद और बाद में उसे जूनागढ़ ले जाया गया|
कानून के शिकंजे में फंसे मौलाना की मुश्किलें उस समय और बढ़ गईं, जब उसके खिलाफ कच्छ में एक और मामला दर्ज किया गया| 30 जनवरी को मौलाना मुफ्ती सलमान ने कच्छ में भड़काऊ बयानबाजी की थी| कच्छ के सामखियाली में गुलशने मामदी ट्रस्ट द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| जिसमें मौलाना मुफ्ती ने विवादित भाषणबाजी की थी| उस कार्यक्रम को लेकर कच्छ की सामखियाली पुलिस ने मौलाना के खिलाफ आज केस दर्ज कर जांच शुरू की है|