Uncategorized

केरल में कोरोना से एक और मौत

4 दिन में 7 लोगों की जान गई

नई दिल्ली । केरल में कोरोना से एक और मौत हुई है। राज्य में पिछले 4 दिनों के दौरान 7 लोगों की मौत हुई है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 425 नए मामले सामने आए हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 656 केस मिले हैं। एक्टिव केस की संख्या 3 हजार 742 हो गई है। 24 घंटे में 333 लोग कोरोना से रिकवर हुए है। केरल में 296 लोग ठीक हुए हैं।
केरल के बाद कर्नाटक में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। यहां 24 घंटे में 104 नए मामले सामने आए हैं और 8 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या कर्नाटक में 271 हो गई है।
दुनियाभर में 1 महीने में 52 प्रतिशत केस बढ़े
वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के मामलों में 52 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 19 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच 8 लाख 50 हजार केस रिपोर्ट हुए हैं और 3 हजार मौतें हुई हैं। हालांकि इस एक महीने के दौरान डेथ रेट 8 प्रतिशत घटा है। इसका मतलब पिछले महीने कोरोना से 8 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा था।

Related Articles