Uncategorized

डॉग हेंडलर्स को लगाए एंटी रेबीज टीके

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से डॉग हैंडलर्स को दिया प्रशिक्षण

भोपाल । डॉग स्क्वॉड के डॉग कैचर और आसरा समेत अन्य संस्थाओं में श्वानों के लिए काम कर रहे डॉग हैंडलर्स का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें वर्ल्ड वेटरनरी सर्विसेज के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में डॉग हैंडलर्स को कुत्ते पकड़ने के सही तरीके एवं रेबीज संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर निगम के अपर आयुक्त नगर निगम श्री रणवीर कुमार , पशुपालन विभाग के संचालक डॉ आर के मेहिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी, संयुक्त संचालक राज्य पशु चिकित्सालय डॉ अजय रामटेके, नगर निगम के वेटरनरी अधिकारी डा एसके श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
राज्य पशु चिकित्सालय में आयोजित प्रशिक्षण में श्वान के टीकाकरण एवं उपचार के दौरान सीधे संपर्क में आने वाले 12 कर्मचारियों का एंटी रेबीज टीकाकरण भी किया गया। डॉग मीडियेटेड रेबीज उन्मूलन के लिए उच्च जोखिम समूह का टीकाकरण 2030 तक किया जाना है।

Related Articles