ईन्दौर की 32 कालोनी, टाउनशिप के आवेदन निरस्त, आमजन इनमें कोई खरीदी या बुकिंग न करें
इन्दौर । भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने इन्दौर जिले में 32 रहवासी परियोजनाओं के रजिस्ट्रेशन आवेदनों को निरस्त कर दिया है। कालोनाइजर/बिल्डर अब इन परियोजनाओं के तहत व्यवसाय नहीं कर सकेंगे। वहीं रेरा ने आम जनता को सलाह दी है कि वे इन 32 परियोजनाओं में किसी तरह की खरीदी या बुकिंग न करें। इन परियोजनाओं में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र की परियोजनाएं भी शामिल हैं। रेरा ने जिन कालोनियों के आवेदन निरस्त किए हैं उनमें श्रीनाथ हिल्स, महू वायब्रेट विनी कमर्शियल, बिचौली हप्सी, द लैंड मार्क स्कीम नं. 94 खजराना, श्री विहार सांवेर, स्काय फ्लोरेस निपानिया, बृजविहार ग्राम पंजडोरिया, सनफ्लावर वेली उमरिया, कॉरडोर इंडस्ट्रीयल पार्क टिगरिया बादशाह, तुलसी एनक्लेव किशनगंज, भूमि सोलिटायर पिपल्याहाना, रुचि एनक्लेव निपानिया, ड्रीम विक्टोरिया पालाखेड़ी, शांती मार मेला महू,टोरियां पार्क सांवेर, मिलन ग्रांड बिचौली हप्सी, श्रीकृष्णा शंखेश्वर सिटी,जाखिया, साहिल सत्यराज, बसंत बिहार कालोनी, होम साल्यूशन खजराना आदि कालोनियां तथा टाउनशिप शामिल है।