सशस्त्र सीमा बल अकादमी में नवनियुक्त युवाओं को सोंपे गए नियुक्ति पत्र
भोपाल । सशस्त्र सीमा बल अकादमी भोपाल के द्वारा चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बैरागढ़ के सभागार में आयोजित रोजगार मेले में 400 से अधिक नवनियुक्त युवाओं को नियुक्त पत्र दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय तथा सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार बी.एल.वर्मा ने अपने कर कमलो से युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी और देश के युवाओं को सरकारी नौकरी से आगे बढ़ कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के सहारे निजी क्षेत्र में बढ़ रहे रोजगार के अपार अवसरों का लाभ उठाने के लिए आह्वान किया। मंत्री जी ने युवाओं का आहवान किया कि उन्हें अमृत काल से शताब्दी काल के इस महत्वपूर्ण समय में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाना है जिसके लिए उन्हें सदैव तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजना तथा विशेष रूप से स्वच्छ भारत अभियान में भागिदारी के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो आयोजन से वर्चुअली जुड़कर नवनियुक्त युवाओं को संबोधित किया गया। अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार मेलों की सराहना की। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं को केंन्द्र सरकार का प्रतिनिधि बताते हुए अपनी क्षमता एवं योग्यता बढ़ाने हेतु कैपेसिटी बिल्डिंग पर जोर दिया प्रधानमंत्री ने स्वयं का उदाहरण देते बताया कि वे अपने भीतर का विद्यार्थी निरंतर जीवित रखते हैं और नया सीखने को सदैव आतुर रहते हैं।
गृहमंत्रालय, भारत सरकार के तत्त्वाधान में देश भर में 46 स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित किए गए जिसमे 1 लाख से अधिक नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए इसके साथ-साथ गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे सशस्त्र सीमा बल, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में बड़ी संख्या में रिक्त पदों की भर्ती की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि रोजगार मेला रोजगार सृजन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। इस अभियान के तहत 10 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे। रोजगार मेले से आगे रोजगार का सृजन करने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय विकास में भागीदारी करने के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करने की उम्मीद है।
सशस्त्र सीमा बल अकादमी के महानिरीक्षक / निदेशक संजीव शर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया। समारोह में निदेशक, चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बैरागढ़ एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।