Uncategorized

गांधीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅक्टारो की मनमानी समय पर नहीं आते डाॅकटर इलाज के लिए भटकते रहते हैं मरीज

भोपाल ।  संत हिरदाराम नगर बैरागढ से लगा हुआ राजधानी का पहला वार्ड एक गांधीनगर के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविधा एवं रेगूलर डाक्टरों का बोल बाला चल रहा है सुवा ओपीडी का समय लग भग अनुमानित 9 बजे रहेता है लेकिन समय 10 बजे से 11बजे डाॅकटर अस्पताल में आते हैं रात्रि में भी समय पर डाॅकटर नहीं आते हैं जिसके चलते सैकड़ो गरीबों को एवं ग्राम वासीयों को इलाज कराने के लिए प्राईवेट क्लिनिक व प्राईवेट अस्पताल मे झोला छाप डॉक्टरों को मोटी रकम देकर इलाज कराना पड रहा है मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं गाँधीनगर क्षेत्र के कांग्रेस नेता  शिवप्रसाद अहिरवार ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि बदलते मौसम के बीच वायरल से लोग पीडित है कैई गंभीर बीमारी का प्रकोप जारी है जेसे की सर्दी जुकाम बुखार खांसी स्वांस निमोनिया पीलिया शुगर बीपी थायराइड व अन्य बीमारियों का प्रकोप जारी है कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने कहा है कि मेरे द्वारा वर्षो से गाँधीनगर स्वास्थ्य केंद्र में समय डाॅक्टर नहीं आने कि आवाज उठाई जा रही है लेकिन अभी तक गाँधीनगर के स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ संविधा एवं रेगूलर डाक्टरों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हूई है जिसके चलते इनके होसले बुलंद हैं और अपने प्रराईबेट अस्पताल व क्लिनिक चलाने में मस्त है और स्वास्थ्य विभाग से मोटी पागार भी ले रहे हैं ताजा मामला दिनांक 20/3/2023 का है सैकडों मरीजों कि स्वास्थ्य केंद्र गाँधीनगर में भीड़ थीं लेकिन 10 बज के 30 मिनट पर डाॅकटरो का आना चालू हुआ समय पर डाॅकटर नहीं होने के कारण मरीजों को ईलाज के इधर उधर भटकना पड़ता है पडता है कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने बताया है की गाँधीनगर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत फंदा ब्लाक में कैई छोला छाप डॉक्टरों के क्लिनिक संचालित हो रहे हैं बिना डिग्री डिप्लोमा के डाॅकटर हैबि डोज देकर अन्य बीमारियों का इलाज कर रहे हैं जिससे लीवर किटनी पर इन्फेक्शन का खतरा बड सकता है का नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने बताया है की गाँधीनगर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ के द्वारा व जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में टीम बना कर दोरा भी नहीं किया जाता है जिसके चलते झोला छाप डॉक्टरों का होसला बुलन्द हैं भोली भाली जंता से इलाज के नाम पर मोंटी रकम बसूल रहे हैं कांग्रेस नेता अहिरवार ने बताया है की एलोपैथी प्राइवेट डाॅकटर आयुर्वेद से इलाज करते हैं आयुर्वेद डाॅकटर एलोपैथी से इलाज करते हैं होम्योपैथिक यूनानी से और यूनानी डाॅकटर होम्योपैथिक से इलाज करते हैं नियमानुसार जो डाॅ जींस पैथी से प्रैक्टिस करते हैं उनको उसी पैथी से इलाज करना चहिये लेकिन मरीजों की जान जोखिम में डाल कर हैवी डोज देकर उपचार दे रहे हैं इन सभी झोला छाप डॉक्टरों पर फंदा ब्लाक में जाँच होना चाहिए जिससे ग्राम की भोली भाली जंता व शहरी क्षेत्र की जनता के कीं जान के सांथ खिला बड ना हो और फर्जी झोला छाप डॉक्टरों से बचे रहें कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी व गाँधीनगर बीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि डाॅकटरो का समय पर नहीं आना एवं झोला छाप डॉक्टरों पर उचित जाँच करा कर जनहित में कारवाही नहीं करना इनके संरक्षण में फल फुल रहा है जिसके चलते क्षेत्र वासीयों और ग्राम वासीयों को इलाज के लिए दर -दर को भटकना पड़ता है कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने स्वास्थ्य विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों से मांग कीं है कि समय पर नहीं आने वाले डाॅकटरो पर कडी से कडी कार्यवाही होना चाहिए एवं फंदा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सभी प्राइवेट क्लिनिक व प्राईवेट अस्पताल संचालित हो रहे हैं कितने रजिस्टेट है कितने अन्य रजिस्टेट है और कोनसी पैथी से इनके द्वारा उपचार किया जा रहा है यदि 15दिवस के अंदर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य उपस्वाथ केन्द्र का दोरा कर समय पर नहीं आने वाले डाॅकटरो पर कार्यवाही कर उनका वेतन काटा जाये ।

  
      

Related Articles