Uncategorized

दिव्यांगों को नई राह दिखाएगा आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट

 देश का पहला राज्य होगा मध्य प्रदेश जो दिव्यांगजनों के लिए आयोजित करेगा आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट

 
 ग्वालियर । मध्य प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के लिए बड़ी सौगात देने जा रही है। प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट जिला और संभाग के साथ ही राज्य स्तरीय होंगे। इन टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद दिव्यांगजनों की भविष्य की राह बेहतर होगी और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। 
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला की अध्यक्षता में राजधानी भोपाल में आयोजित की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया। 
उक्त बैठक में आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक, पंजा लीग फेडरेशन के फाउंडर प्रवीण डबास, को-फाउंडर एवं बालीवुड अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी, आर्म रेसलिंग अकेडमी ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय, विक्रम अवार्डी मनीष मौर्य और व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेट को-ऑर्डिनेटर शिवांशु शुक्ला मौजूद थे।
अधिकारियों सहित अन्य प्रतिनिधियों ने टूर्नामेंट की आयोजन की रूपरेखा तैयार की। साथ ही निर्णय लिया कि जो भी खिलाड़ी जिला से होकर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगा, उन्हें राष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने को मौका दिया जाएगा। पंजा लीग के फाउंडर्स ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर का जो स्टार होगा उसे हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में ग्वालियर आर्म रेसलिंग का हब बनता जा रहा है। सरकार के इस निर्णय से दिव्यांगजन के लिए नई राह मिलेगी और वे भविष्य में स्टार बनकर उभरेंगे।

Related Articles