Uncategorized

केटरिंग संचालक पर अड़ीबाजी कर किया उस्तरे से हमला, गिरफ्तार

भोपाल ऐशबाग थाना इलाके में हेयर सलून में बाल कटाने गये केटरिंग संचालक पर बदमाश ने पैसौ की अड़ीबाजी करते हुए उस्तरे से हमला कर घायल कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने 24 घंटो के भीतर ही फरार बदमाश को दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार एलआईजी 06/16 ओल्ड सुभाष नगर ऐशबाग में रहने वाले फरियादी करण सिंह राजपूत पिता प्रहलाद सिंह राजपूत (34) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह .केटरिंग का संचालन करते हैं। बुधवार सुबह वह बाल कटवाने के लिए हॉकर्स कॉर्नर के पास हेयर सैलून गए हुए थे। उसी दौरान 12 बजे मोहल्ले में रहने वाला अदमाश पंकज यादव दुकान में आया और करण सिंह पर अड़ीबाजी करते हुए शराब पीने के लिए पैसै देने की मांग करने लगा। करण ने जब उसे रकम देने से इंकार कर दिया। इस पर करण ने पंकज को गालियां देनी शुरु कर दी। विवाद के दौरान पंकज ने हेयर सलून में रखा उस्तरा उठाया और करण सिंह के हाथ पर वार कर दिया। बदमाश के वार से उसके दाहिने हाथ के पंजे में गहरा घाव होने से खून निकलने लगा। उसके बाल काट रहे नाई ने जैसै-तैसै बीच बचाव किया इसके बाद आरोपी पंकज उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु की। आखिकरकार टीम ने मुखविर से मिली सूचना पर 24 घंटो में ही आरोपी आर्यन यादव उर्फ पंकज पिता बाबूलाल यादव (23) निवासी हनुमान मंदिर के पास आचार्य नरेन्द्र देव नगर ऐशबाग को बिहारी मोहल्ला से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी आर्यन यादव उर्फ पंकज आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ थाना अशोका गार्डन, ऐशवाग में चोरी अडीबाजी, मारपीट के 18 मामले दर्ज है। बदमाश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles