शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार
कोरबा । कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाईन रामपुर के पुलिस के द्वारा शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले की पीडिता/प्रार्थिया ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत की जिसमें कथित आरोपी ने बताया की उसके साथ लगभग 11 वर्ष पूर्व से पीडिता का जान-पहचान थी तभी वर्ष 2016-17 से वह पीडिता को पंसद करता हूं कहकर शादी करूंगा बोलने लगा। जिसे पीड़िता मना करती चली आ रही थी। परंतु कथित आरोपी के द्वारा पीड़िता के समक्ष लगातार बार-बार शादी करूंगा कहने लगा तथा पीडिता के मना करने पर भी वह पीडिता के घर में आकर पीडिता को झांसा देते रहा और मना करने पर भी पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया। उसके बाद भी लगातार पीडिता को शादी का झांसा दे वर्ष 2016-17 सेअब तक पीडिता के साथ आरोपी बलात्कार करते रहा है कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन रामपुर में अपराध क्रमांक 152/2024 धारा 376 (2) (छ), 506 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान कथित आरोपी के विरूद्व अपराध धारा का घटित करना सिद्व पाए जाने से मामले में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।