Uncategorized
अफरातफरी के बीच बजट पारित होते ही तीन माह के लिए सरकार सुरक्षित
हिमाचल में सुक्खू सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, अनिश्चित काल के विधानसभा स्थगित
शिमाला । भारी अफरातफरी व निलंबन के दौरान हिमाचल में सुक्खू सरकार ने बजट पास कराकर विश्वास मत हासिल कर लिया। इसी के साथ विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई है। वहीं अब सुक्खू सरकार को तीन महीने तक कोई खतरा नहीं है। कांग्रेस के जो विधायक बागी हुए हैं, उनके खिलाफ भी पार्टी की शिकायत पर विधानसभा में सुनवाई जारी है।
इस समय दल बदल अधिनियम को लेकर कांग्रेस विधायकों की अयोग्यता के मामले की सुनवाई विधानसभा समिति कक्ष में चल रही है। स्पीकर के चैंबर में सत्ता पक्ष पक्ष और विपक्ष के वकील मौजूद हैं। बीजेपी की ओर से सत्य पाल जैन बागी विधायकों की पैरवी कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में सियासी खींचतान के बीच बजट पास हो गया है। इस दौरान बीजेपी का कोई भी विधायक सदन में मौजूद नहीं था। वहीं कांग्रेस के जो विधायक बागी हुए थे, वो विधायक शिमला में नहीं रहेंगे। वो वापस हरियाणा के पंचकूला वापस जा रहे हैं, जहां वो राज्यसभा चुनाव के बाद गए थे। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। इस बीच कांग्रेस नेता विक्रमादित्य से जब पूछा गया कि क्या वो बीजेपी में शामिल होंगे। इस पर उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं है। विक्रमादित्य ने आगे कहा कि मैं जो भी कहता हूं, वह हमेशा तथ्यों और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित होता है। राज्य में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है। आज वित्त विधेयक पारित हो गया है।
आखिरकार हिमाचल प्रदेश में सियासी गहमागहमी के बीच सरकार ने विधानसभा में बजट पास करा लिया है। इस दौरान सदन में विपक्षी दल बीजेपी के सभी विधायक गैर हाजिर रहे। दरअसल बीजेपी के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद 10 विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था। सदन में बजट पास करने के बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन स्थगित कर दी।