Uncategorized
आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
भोपाल। राजधानी में आज दूसरे दिन आशा ऊषा और पर्यवेक्षकों ने नीलम पार्क पर प्रशर्शन किया जिसमें हजारों महिला आशा ऊषा कार्यकर्ता शामिल रहीं। प्रदेश में सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों के प्रदर्शन शुरू हो गए विगत वर्षों से कर्मचारियों की मांगों पर सरकार के द्वारा राहत नहीं दी गई । उसी क्रम में आज दूसरे दिन भोपाल स्थित नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन जारी है । यह प्रदर्शन आशा ऊषा और पर्यवेक्षक संगठन के द्वारा किया जा रहा है जिसमें प्रदेश अलग अलग शहरों से आंगनबाड़ी में पदार्थ कर्मचारी महिलाएं शामिल है । अपनी मांगों को लेकर पूर्व में भी मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दिया था उसके बाद भी उनकी मांगों को मंजूरी नहीं दी गई।