Uncategorized

अश्विन डेनियल नें जीता प्रथम खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज का खिताब

 कोलंबिया की बेतरीज़ रहीं सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

– पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आर सत्यमूर्ति की याद मे हुआ भोपाल मे आयोजन।
भोपाल। भारत में शतरंज के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रही संस्था चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का खिताब भोपाल के वर्तमान में नंबर एक खिलाड़ी अश्विन डेनियल नें बेहतर टाईब्रेक के आधार पर अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के पहले राष्ट्रीय खिलाड़ी आर सत्यमूर्ति जी की याद में किया गया था । अश्विन नें कुल खेले गए सात राउंड में 5 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कुल 6 अंक बनाए ,इस दौरान कोलंबिया की महिला ग्रांड मास्टर बेतरीज़ फ़्रांकों पर उनकी जीत सबसे खास रही । वेदान्त भारद्वाज ,रवि पालसूले और राजीव सिंह परिहार नें भी 6 अंक बनाए पर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे । 5.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर नितिन रघुवंशी ,माधवेन्द्र प्रताप शर्मा और बेतरीज़ फ़्रांकों क्रमशः पांचवें से सातवे ,5 अंक बनाकर वरुण शर्मा ,अविनाश बाथम ,संयम आर्य ,शाहिद नूर और प्रद्युम्न यादव टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः आठवे से बारहवें स्थान पर रहे । 
प्रतियोगिता में टॉप सीड के तौर पर कोलंबिया की महिला ग्रांड मास्टर बेतरीज़ फ़्रांकों नें भाग लेकर इसे और प्रतिष्ठित बना दिया । बेतरीज़ सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रही जबकि भोपाल की कनिष्का चौधरी और इरा शर्मा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही । 
अंडर 8 में मेदान्त जैन ,अंडर 10 में माधवेन्द्र शर्मा स्थान पर रहे और अंडर 12 में कनिष्का चौधरी विजेता रही । 50 वर्ष से अधिक की केटेगरी में राजीव सिंह परिहार पहले ,मुकेश सक्सेना दूसरे और नवीन दुबे तीसरे स्थान पर रहे ।  
पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम में डॉ आराधना गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी जबकि अन्य अतिथियों में महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों ,एमएल खत्री, पार्वती शंकर और टूर्नामेंट डायरेक्टर शंकर मूर्ति ने खिलाड़ियों को पुरुष्कार वितरण किए । फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक थे जबकि आयुष जैन निर्णायक की भूमिका में थे ।

Related Articles