Uncategorized

वर्ल्ड कप टीम में चोटिल अक्षर की जगह अश्विन की एंट्री, टीम घोषित

नई दिल्ली । भारत की वर्ल्ड कप टीम में स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की एंट्री हुई है। चोट से रिकवर नहीं हो पाए ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह अश्विन को शामिल किया गया है। आईसीसी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव का गुरुवार को आखिरी दिन था।

अक्षर को चोट से रिकवर होने में अभी तीन से चार हफ्ते का समय लगेगा। 29 साल के स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप के सुपर-4 लीग मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद उनकी रिकवरी के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन वे रिकवर नहीं हो सके। अक्षर के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर भी रेस में थे, लेकिन अश्विन के अनुभव को तवज्जो दी गई।
37 साल के अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2 मैच खेले थे और 4 विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने राजकोट वनडे में सीनियर्स को मौका दिया था, लेकिन अक्षर उस वक्त फिट नहीं हो सके थे। लिहाजा, अश्विन की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री तय मानी जा रही थी।
46 दिन चलने वाले विश्वकप टूर्नामेंट के बारे में माना जा रहा है कि आखिरी दौर में विकेट्स टूटने लगेंगे और इसका फायदा स्पिनर्स को होगा। अश्विन 2011 और 2015 में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। उनका एक्सपीरिएंस टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

Related Articles