Uncategorized

भाजपा के इशारे पर जिला प्रशासन ने आदिवासियों के मसीहा मामा बालेश्वर श्रद्धांजलि सभा परंपरा को रोकने का किया प्रयास : सूरज जायसवाल

आदिवासियों के मसीहा मामा बालेश्वर दयाल जी की पुण्यतिथि मनाई

झाबुआ । जिले की  तहसील पेटलावद में मामा बालेश्वर दयाल जी की 24 वी पुण्यतिथि बामणिया मैं मां बालेश्वर दयाल जी के आश्रम में मनाई गई इस अवसर पर मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान गुजरात से लाखों आदिवासी मामा जी की समाधि में श्रद्धांजलि देने पहुंचे ज्ञात हो कि मामा बालेश्वर दयाल जी ने अपना पूरा जीवन भील आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए दे दिया वह अपने जीवन के अंतिम दिनों तक भील आदिवासी समुदाय की शिक्षा नशाबंदी और सामाजिक कुरीतियों के लिए काम करते रहे मामा बालेश्वर दयाल जी पूर्व सांसद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे उनके प्रति श्रद्धा ही है कि आज भी उनकी समाधि में लाखों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचते हैं जनता दल यू श्रद्धांजलि सभा के लिए हर साल वहां पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करता है और इस सभा में मामा जी के बताए हुए रास्तों और उनके अधूरे कामों को पूरा करने का संकल्प लिया जाता है श्रद्धांजलि सभा में पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर शरद यादव जी केसी त्यागी जी मुलायम सिंह जी और सभी समाजवादी नेता पहुंचते रहे इस बार भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर जिला प्रशासन ने श्रद्धांजलि सभा ना हो पाए इसके लिए वहां पर मंच एवं माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जिसको लेकर पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश है भाजपा नहीं चाहती कि आदिवासी वर्ग के लोगों के अंदर शिक्षा का प्रचार हो शराबबंदी हो नशा मुक्त अभियान हो और कुरीतियां खत्म हो इसीलिए भाजपा ने जिला प्रशासन के माध्यम से श्रद्धांजलि सभा को खंडित करने का प्रयास किया है यह कहना है जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जयसवाल का इसके बाद भी जदयू ने समाधि स्थल में जाकर प्रशासन की करवाई को उपस्थित जनसमुदाय को बताया जदयू के द्वारा विधिवत कलेक्टर स्थानीय एसडीएम कमिश्नर को 15 दिन पूर्व भी इस आयोजन की जानकारी दे दी थी लेकिन अंत दिन तक एक साजिश के तहत स्थानीय एसडीएम के द्वारा अनुमति नहीं दी गई जिसकी निंदा पूरे प्रदेश में की जा रही है जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सुबह जयसवाल ने प्रशासन की इस कार्यवाही को गंभीरता से लेते हुए इस पर प्रदेश स्तर पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्णय लिया है श्रद्धांजलि सभा में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल बांसवाड़ा राजस्थान के जिला अध्यक्ष धीरज मल डिंडोर जिला महामंत्री दिलीप व्यास जदयू मध्य प्रदेश के प्रदेश सचिव रामेश्वर सिंगार पूजा पेंद्रो भोपाल जिला अध्यक्ष सय्यद नईम अली गुड्डू भाई अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मिस्बा उल हसन महेश कल्लू सिंह कृष्णा मीणा रावत डोडियार चैन सिंह दिनेश पीलू भूरिया कालू डावर आदि जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles