Uncategorized

ईडी अदालत के फैसले के बिना मुख्यमंत्री केजरीवाल को समन भेज रहा : आतिशी

नई दिल्ली । दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अदालत के फैसले का इंतजार करे बगैर आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेज रहा है। उन्होंने कहा कि एजेंसी को कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए।

ईडी द्वारा जारी नौवें समन में केजरीवाल को पूछताछ के लिए 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। केजरीवाल ने इस हालिया समन को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
आतिशी ने कहा, ‘‘ हम इन समन की वैधता के बारे में पूछ रहे हैं। ईडी ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। केजरीवाल के खिलाफ ईडी राउज एवेन्यू अदालत गई। फिर भी वह अदालत के फैसले का इंतजार नहीं कर रही है। हम ईडी से कहना चाहते हैं- कृपया कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करें।

Related Articles